करीब 80 एकड़ खेतों में भरा पानी, किसानों ने बांधने को किया प्रयास
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) बीती रात गांव राजपुरा के नजदीक लंबी माईनर (Lambi Minor) में करीब 40 फुट चौड़ा कटाव आ गया। जिससे आसपास करीब 80 एकड़ खेतों में पानी भर गया। घटना का पता चलते ही किसानों ने अपने स्तर पर नहर का कटाव बांधने का प्रयास किया। वहीं नहरी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन किसानों के अनुसार नहर बांधने में इनका कोई योगदान नहीं रहा।
यह भी पढ़ें:– बिजली के अघोषित कटो से धरौदी के ग्रामीण परेशान
इस बारे में जानकारी देते हुए यहां के निवासी किसान दुलीचंद, धीरज, विकास, खुशहाल सिंह, छिंद्र सिंह, मेनपाल व लखविंद्र सिंह आदि ने बताया कि रात्रि करीब डेढ़ बजे बिक्कर सिंह बराड़ के खेत के सामने लंबी माईनर में कटाव आ गया जो देखते ही देखते करीब 50 फुट चौड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि नहर टूटने का पता चलते ही किसान (Farmer) मौके पर पहुंचे और विभाग को सूचना देते हुए इसे अपने स्तर पर बांधने का प्रयास किया। तब तक करीब 80 एकड़ खेतों में पानी भर गया। किसानों के अनुसार जिन लोगों ने हाल ही में नरमे की बिजाई की थी। वह पूरी तरह से तबाह हो गई। उन्होंने विभाग से मुआवजे की मांग की है।