खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में चार दिवसीय 41 वीं नेशनल सीनियर महिला नेटबॉल (Netball) प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय नेटबॉल डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष हरिओम कौशिक, नेटबॉल संगठन हरियाणा के प्रेसिडेंट नीरज दहिया, प्राचार्य योगिता मलिक, व प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड अनूप सिंह दहिया ने किया। प्रतियोगिता में 28 राज्यों की टीम में भाग ले रही है। Kharkhoda News
जिसमें आसाम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ ,झारखंड आदि राज्यों की टीम शामिल है। पहले दिन के मुकाबले में आसाम ने अरुणाचल प्रदेश को हराया, व दूसरा मैच में झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया, जिसमें कड़े मुकाबले के अंतर में झारखंड विजय रहा। इस मौके पर हरियाणा नेटबॉल की महासचिव बबीता दहिया, विकास शर्मा, कोच दीपक, सचिन, आदित्य, नरेंद्र, संसार, प्रवीन, रॉबिन, हितेश, सुमन कौशिक, मोनिका, विजेंद्र सिंह, दर्शना आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Dussehra 2023: कब है विजयदशमी, जाने तारीख और दशहरे का महत्त्व, रावण दहन मुहूर्त