GKU Job Fairs: जीकेयू के रोजगार मेले में 40 शैक्षणिक विभागों ने की अध्यापकों की भर्ती

Bathinda News
Bathinda News: जीकेयू के रोजगार मेले में 40 शैक्षणिक विभागों ने की अध्यापकों की भर्ती

‘अध्यापक ज्ञान का प्रकाश घर-घर पहुंचाएं’ | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। GKU Rojgar Mela: शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को आर्थिक पक्ष से मजबूत व अपने पैरों पर खड़े करने के लिए गुरूकाशी यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट सैल द्वारा फैकल्टी ऑफ एजूकेशन व फैकल्टी ऑफ फिजीकल एजूकेशन के सहयोग से मुख्य मेहमान चांसलर गुरलाभ सिंह सिद्धू की सरप्रस्ती में विशाल रोजगार मेला लगाया। प्रो.(डॉ.) पीयूश वर्मा, कार्यकारी उप कुलपति ने विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके लगभग 40 शैक्षणिक विभागों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्कूलोंं के लिए भावी अध्यापकों की भर्ती की। Bathinda News

सिद्धू ने कहा कि यह भावी अध्यापक शिक्षा का प्रकाश घर-घर पहुंंचाएंगे। उन्होंने कहा कि अध्यापक एक जगते दीये की तरह होता है, जो अपनी लो से हजार दीये रोशन कर सकता है। उन्होंने सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भेंट करते हुए विद्यार्थियों को अपना 100 फीसदी देने के लिए प्रेरित किया। डॉ. वर्मा ने भावी अध्यापकों को कहा कि देश के भविष्य का निर्माण उन्होंने करना है। वहीं डॉ. अश्वनी सेठी, डायरैक्टर, आईक्यूएसी ने नियुक्तियों का धन्यवाद किया व शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों पर इस्तेमाल हो रही नई तकनीक को ध्यान में रखते हुए उनको अध्यापकों के लिए नए रिफ्रैशर कोर्स शुरू करने की सलाह दी। Bathinda News

डॉ. विकास गुप्ता डिप्टी डायरैक्टर ट्रेनिंग व प्लेसमैंट सैल ने बताया कि रोजगार मेले में 205 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई। स्कूल प्रतिनिधियों के अनुसार शॉर्ट लिस्ट किए विद्यार्थियों को समूह प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। वहीं विद्यार्थियों में इस मेले के लिए काफी उत्साह देखा गया व उन्होंने विभिन्न विषयों में इंटरव्यू के लिए किए विभिन्न प्रबंधों की प्रशंसा की। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Beti Bachao Beti Padhao: 48 नवजात बच्चियों को तोहफे देकर किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here