Lok Sabha Election 2024: 19 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध नकदी जब्त

Chandigarh News
सांकेतिक फोटो

Lok Sabha Election 2024: एमवी एक्ट में फॉरच्यूनर गाड़ी व ट्रक सीज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले की भिरानी थाना पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा बॉर्डर के नजदीक की जा रही नाकाबंदी के दौरान दो अलग-अलग कार्यवाही में 19 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध नकदी जब्त की है। साथ ही एक फॉरच्यूनर गाड़ी व ट्रक सीज किया है। दोनों कार्यवाही नाकाबंदी के दौरान की गई। भिरानी पुलिस थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 50 हजार से अधिक की नकदी अपने पास रख कर परिवहन नहीं की जा सकती। Hanumangarh News

हरियाणा बॉर्डर पर नाका लगाकर की जा रही नाकाबंदी

इन निर्देशों की पालना में उच्चाधिकारियों के निर्देशन में उनके नेतृत्व में थाना की टीम की ओर से हरियाणा बॉर्डर पर गांव झांसल में नाका लगाकर नाकाबंदी की जा रही है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने फॉरच्यूनर गाड़ी नम्बर एचआर 59 ई 1596 को रुकवाया तो उसमें सवार कैलाश (35) पुत्र झींडूराम यादव निवासी निनाण के पास 6 लाख 50 हजार रुपए व अजय (21) पुत्र भीमसिंह यादव निवासी निनाण के पास 6 लाख रुपए की संदिग्ध राशि मिली। 12 लाख 50 हजार रुपए की संदिग्ध राशि को 102 सीआरपीसी धारा अन्तर्गत जब्त करने की कार्यवाही की। साथ ही 207 एमवी एक्ट में फॉरच्यूनर गाड़ी सीज की गई।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी विक्रम चौहान, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार, कांस्टेबल श्रवण कुमार, अजय कुमार, रणजीत सिंह व राजेश कुमार शामिल थे। थाना प्रभारी विक्रम चौहान ने बताया कि दूसरी कार्यवाही को हरियाणा सीमावर्ती नाका शेरड़ा तिराहा डाबड़ी पर अंजाम दिया गया। यहां तैनात एफएसटी नम्बर पांच के इन्चार्ज उपप्राचार्य बलवान पुत्र चन्द्रभान निवासी ढाणी बड़ी व नाका इन्चार्ज हैड कांस्टेबल शुभराम ने ट्रक चालक रहिस (32) पुत्र हामिद निवासी मोहल्ला घोसिया पुराना बास बागपत उत्तर प्रदेश के कब्जे से 7 लाख रुपए नकद जब्त किए। साथ ही ट्रक नम्बर एचआर 39 एफ 8413 को 207 एमवी एक्ट में सीज करने की कार्यवाही की। Hanumangarh News

Petrol-Diesel Price Update: राजस्थान के पेट्रोलियम डीलर्स को हो रहा नुकसान!