HAPPY Card Scheme : फ्री बस पास योजना के फार्म हो रहे हैं जमा! छात्राओं में ख़ुशी की लहर

HAPPY Card Scheme : सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालयों में पढऩे वाली छात्राओं को उपलब्ध करवाई जा रही फ्री बस पास की योजना के अनुपालन में राजकीय महिला महाविद्यालय सरसा में छात्राओं के फ्री बस पास के लिए फार्म जमा किए जा रहे है।

महाविद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं को फ्री बसपास की सुविधा | HAPPY Card Scheme

महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस बार भी महाविद्यालय में पढऩे वाली छात्राओं को फ्री बसपास की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। प्राचार्य रामकुमार जांगड़ा ने समिति गठित कर प्रो. किरणबाला प्रो. मीनू गर्ग, प्रो. रितिका तथा प्रो. मुकेश को जिम्मेदारी दी गई हैं।

इस कार्य में ललित कुमार लिपिक हरियाणा रोडवेज के बस पास पोर्टल पर आए हुए बस पास फॉर्म की एंट्री करने, लिस्ट तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं और अभी तक लगभग 200 छात्राओं ने अपने बस पास फॉर्म जमा करवा दिए हैं। महाविद्यालय में दूर दराज से आने वाली छात्राओं ने हरियाणा सरकार की इस योजना की सराहना की है और इसे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायक बताया। HAPPY Card Scheme

Paris 2024 Olympics: बच्चे, बूढ़े और युवा ओलंपिक में बिखेरेंगे जलवा! 11 साल की बच्ची एवं 61 वर्ष का ब…