अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने राहुल को बताया ‘नर्वस’

गिरिराज ने कहा, राहुल की योग्यता पर कुछ कहने की जरूरत नहीं

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी नई किताब ‘ए प्रॉमिस लैंड’ में राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं का जिक्र किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर ओबामा ने जो टिप्पणी की है वो चर्चा का विषय बनी हुई है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में इस किताब का रिव्यू छपा है। इसके मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में बराक ओबामा ने किताब में लिखा है कि उनमें एक ऐसे नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है। लेकिन गहराई देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के जुनून की कमी है।

अखबार की समीक्षा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ईमानदार बताया है। किताब में राहुल गांधी के जिक्र के बाद भारत में राजनीति घमासान मचा हुआ है। वहीं ओबामा की इस टिप्पणी पर भाजपा केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, ‘उनके योग्यता के बारे में कहने का कुछ बचा नहीं है, क्योंकि ओबामा ने सब कुछ कह दिया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।