नहीं रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश

Former US President George Bush

वह 94 वर्ष के थे और काफी लंबे समय से बीमार थे | Former US President George Bush

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का शुक्रवार को हयूसटन में निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और काफी लंबे समय से बीमार थे। अमेरिका के 41 वें राष्ट्रपति रहे श्री बुश के परिवार में पांच बच्चे, 17 पोते तथा आठ प्रपौत्र हैं। राष्ट्रपति (Former US President George Bush) के तौर पर उनका कार्यकाल 1989-1993 तक था। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने चीन में अमेरिकी राजदूत के तौर पर काम किया था। इसके साथ ही वह आठ वर्षों तक अमेरिका के उपराष्ट्रपति भी रहे थे। बुश ने परमाणु हथियारों से पैदा हुए तनाव और चार दशकों तक चले शीत युद्ध से देश को बाहर निकालने में मदद की थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।