जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता काका सुंदरलाल का निधन हो गया। वह करीब 92 वर्ष के थे। वह पिछले कई दिनों से बीमार थे और उन्होंने वीरवार देर रात जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में अंतिम सांस ली। Sundar Lal ‘Kaka’
उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव झुंझुनूं जिले के बुहाना तहसील के कलवा में किया जाएगा। वह सात बार विधायक निर्वाचित हुए और राज्य के दो बार कैबिनेट एवं एक बार राज्य मंत्री तथा एक बार संसदीय सचिव रहे। वह कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों में रहते विधायक चुने गए और वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भी विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित कई नेताओं ने दुख जताया। Sundar Lal ‘Kaka’
Delhi Murder: जिम मालिक का सरेआम मर्डर! लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली जिम्मेदारी