कांस्टेबल भर्ती मामले में किया गया सुमेध सैनी को गिरफ्तार
अश्वनी चावला,चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के पूर्व डी जी पी सुमेध सिंह सैनी को आज देर शाम विजिलेंस विभाग की तरफ से गिरफ्तार कर लिया गया है।विजिलेंस की तरफ से पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को गिरफ्तार करने के लिए पिछले काफी दिनों से कोशिशें जारी थी परंतु सुमेध सैनी अंडरग्राउंड ही चल रहे थे। इस दौरान विजिलेंस की तरफ से कई जगह छापेमारी करने के पश्चात सुमेध सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में पंजाब पुलिस या विजिलेंस विभाग किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे रहा है परंतु सूत्रों के अनुसार सुमेध सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कल को उन्हें मोहाली जिला अदालत में पेश भी किया जा सकता है।
यहां पर बताने योग्य है कि सुमेध सिंह सैनी के खिलाफ कांस्टेबल भर्ती मामले को लेकर विजिलेंस विभाग मोहाली की तरफ से मामला दर्ज किया गया था इसी मामले को लेकर कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में सुमेध सिंह सैनी की रिहाइश पर छापेमारी भी की गई थी परंतु उस समय पंजाब विजिलेंस को चकमा देकर सुमेध सैनी अंडर ग्राउंड हो गए थे उसी दिन से सुमेध सैनी की खोज में विजिलेंस टीम काफी जगह छापेमारी करती नजर आ रही थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।