Rajasthan Phone Tapping Case: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी गिरफ्तार!

Rajasthan News

Rajasthan Phone Tapping Case: जयपुर, (एजेंसी)। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (former CM Ashok Gehlot ) के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा (Former OSD Lokesh Sharma) को फोन टैपिंग मामले में गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने इससे पहले मामले को लेकर कई बार उन्हें नोटिस जारी किया था और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। पहले तो हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। तत्पश्चात उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली। Rajasthan News

वहीं फिर केंद्र सरकार में संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद लोकेश शर्मा पर यह मामला दर्ज हुआ। क्राइम ब्रांच अभी इस मामले की जांच कर रही है। लोकेश शर्मा पर फोन टैपिंग की सीडी मीडिया में लीक करने का आरोप है। आज भी उन्हें क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लोकेश शर्मा ने खुद इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

वह क्राइम ब्रांच के समक्ष मामले में अपनी भूमिका से साफ इनकार कर चुके हैं। उन्होंने बयान में कहा था कि मुख्यमंत्री रहते हुए अशोक गहलोत ने जो उन्हें ऑडियो दिया था। उन्होंने बस उसे आगे भेजा। इसके अलावा पूरे मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

लोकेश शर्मा ने कहा कि वह पहले भी इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच का सहयोग कर रहे थे और आगे भी करते रहेंगे। आगे जो भी जांच होगी, उसमें वह सकारात्मक भूमिका ही निभाएंगे। इसके अलावा, इस संबंध में जो भी साक्ष्य हैं, उसे वह आगे सौंप चुके हैं। Rajasthan News

US vs IND: पर्थ में बुमराह के आगे टेके ऑस्ट्रेलिया ने घुटने!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here