आय से अधिक संपत्ति का मामला | Firozpur News
फिरोजपुर (सच कहूँ/सतपाल थिंद)। विजिलेंस ब्यूरो ने फिरोजपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक सतकार कौर गहरी को मोहाली से और उनके पति जसमेल सिंह लाडी गहरी को फिरोजपुर आवास से गिरफ्तार कर लिया है। सतकार कौर कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में फिरोजपुर देहात से पहली बार कांग्रेस से विधायक बनी थीं। उन पर और उनके पति पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। हालांकि, गिरफ्तारी की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि इस मामले की जांच के दौरान यह पाया गया है कि पूर्व विधायक ने पति की मिलीभगत से विधानसभा के सदस्य के रुप में अपने कार्यकाल के दौरान आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति एकत्र की। उन्होंने आगे कहा कि इस जांच के दायरे में आने वाली अवधि के दौरान, सभी स्रोतों से उनकी कुल आय 1,65,34,053 रुपए थी, जबकि इसी अवधि के दौरान उनका कुल व्यय 4,49,19,831 रुपए था। नतीजतन, उन्होंने 2,83,85,778.41 रुपए अधिक खर्च किए, जो 171.68 प्रतिशत की असंगत वृद्धि दर्शाता है।
प्रवक्ता ने यह भी कहा कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ फिरोजपुर के सतर्कता ब्यूरो के पुलिस थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1), 13 (बी) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे की जांच जारी है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही लगातार कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है। Firozpur News
इससे पहले भी कई पूर्व मंत्रियों से विजिलेंस पूछताछ कर चुकी है। वहीं कई को जेल तक भी जाना पड़ा है। बता दें कि रेत माफियाओं के साथ मिलकर रेत की कालाबाजारी करने वाली लाडी गहरी का आॅडियो भी वायरल हुआ था और कांग्रेस ने उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया और वह भाजपा में शामिल हो गई। Firozpur News
यह भी पढ़ें:– दोहरा हत्याकांड : 16 घंटों में एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार