पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज ने की डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना

Sirsa News

शरीरदानी बीरो बाई इन्सां को नामचर्चा में किए श्रद्धासुमन अर्पित

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। ब्लॉक चक्कां के गांव बणी की ढाणी कंबोज निवासी शरीरदानी बीरो बाई इन्सां के नमित श्रद्धांजलि नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां द्वारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ इलाही नारा लगाकर किया गया। जिसके बाद कविराजों ने चेतावनी प्रथा भजन बोलकर उपस्थित साध संंगत को इस कलयुगी दुनियां में इन्सान के मुल कर्तव्यों के बारे में सचेत किया। Sirsa News

इस दौरान रानियां से पूर्व विधायक रामचन्द्र कंबोज ने डेरा सच्चा सौदा सरसा के मानवता भलाई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि डेरा अनुयायी जीते जी दीन दुखियों की सहायता करते हैं तो वहीं मरने के पश्चात देहदान, नेत्रदान व गुर्दादान जैसे कार्य कर समाज को नई दिशा दे जाते हैं। इस पर उन्होंने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों व उनके श्रद्धालुओं के समपर्ण को सराहा।

ब्लॉक कमेटी ने सचखंडवासी के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

वहीं ब्लॉक प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां ने कहा कि माता बीरो बाई ने आजीवन डेरा सच्चा सौदा की निस्वार्थ सेवा की व पूरे परिवार को रूहानियत के दर से जोड़कर उनका जीवन संवार गई। तत्पश्चात पवित्र ग्रंथ के वचनों व अरदास विनती के साथ नामचर्चा का समापन किया गया। इसी दौरान ब्लॉक प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां, 85 मैंबर तारसिंह इन्सां, प्रेमी समिति मैंबर नवतेज इन्सां व कमेटी सदस्यों ने सचखंडवासी स्वजनों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और पुत्रों को पगड़ी बंधाकर रस्म पगड़ी की रस्म अदा की गई। इस अवसर समस्त ब्लॉक के जिम्मेवार, सचखंडवासी के पति गोपाल राम इन्सां, पुत्र मलकित इन्सां, प्रेम इन्सां, पुत्रवधु सरोज इन्सां, मंजीत इन्सां, अनिता इन्सां, पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, गांव प्रेमी सेवक, साध संगत, रिश्तेदार व ग्रामीण उपस्थित रहे। Sirsa News

State Highway News: जल्द बनाया जाए स्टेट हाइवे!