प्रधानमंत्री ने केशुभाई पटेल के निधन पर व्यक्त किया शोक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा वह एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की और उनका जीवन गुजरात की प्रगति और हर गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित था। केशुभाई का वीरवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। प्रधानमंत्री ने केशुभाई के निधन पर कई ट्वीट किये और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनके साथ अपनी कई तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने लिखा, ‘हम सभी के प्रिय, श्रद्धेय केशुभाई पटेल जी के निधन से मैं दुखी हूं, स्तब्ध हूं। प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘हमारे प्यारे और सम्मानित केशुभाई का निधन हो गया है। मैं बहुत व्यथित और दुखी हूं। वह एक उत्कृष्ट नेता थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग की देखभाल की। उनका जीवन गुजरात की प्रगति और हर गुजराती के सशक्तीकरण के लिए समर्पित था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।















