पूर्व वित्त मंत्री ढींडसा का कैप्टन सरकार पर प्रहार

Government, Parminder Singh Dhindsa, Truck Union, Punjab

ट्रक यूनियनें भंग करना गलत, हजारों लोग हो जाएंगे बेरोजगार

संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व वित्त मंत्री परमिन्द्र सिंह ढींडसा ने रविवार को कहा कि ट्रक यूनियन भंग करके सरकार ने रोजी रोटी कमा रहे हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया है। हर घर को एक नौकरी देने का वायदा करने वाली कांग्रेस सरकार, पंजाब में मात्र एक घर को नौकरी दे पाई है। उक्त नौकरी अपनी पार्टी के महरूम दिग्गज नेता के परिवारिक सदस्य को दी है। ढींडसा ने सवाल उठाया कि एक तरफ सरकार किसानों का कर्ज माफ करने का दावा कर रही है और दूसरी तरफ विभिन्न बैंक, किसानों से कर्जा वसूली सबंधी नोटिस जारी करके कारवाई कर रहे है।

सरकार बताए कि आखिर कौन सा कर्ज माफ किया गया है। सरकार के दावों ने किसानों को असमंजस में डाल दिया है और ऐसे हालात में किसानों पर कर्ज का बोझ पहले से भी ज्यादा बढेगा। किसान मान रहे हैं कि उनका कर्ज माफ हो गया, लेकिन बैंकों द्वारा कर्ज पर ब्याज लगाया जा रहा है। कांग्रेस की प्रदेश सरकार को पंजाब के लोगों के हितों की परवाह नहीं है और हर एक फ्रंट पर सरकार फेल साबित हो रही है। अकाली दल इन तमाम मुद्दों को लेकर जल्द आंदोलन शुरू करेगा। इस मौके पर अमनवीर सिंह, चमकौर सिंह मोरांवाली, गुरचरण सिंह, यादविंदर निर्माण, सतगुर सिंह आदि हाजिर थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।