मेरे सवालों से डरने की बजाय युवाओं को जवाब दें सीतारमण

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Rahul Gandhi) ने

वित्त मंत्री सीतारमण की टिप्पणी पर दिया जवाब, कहा-

  • देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रोजगार के आंकड़े नहीं देने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर सोमवार को कहा कि सवालों से डरने की बजाए उन्हें जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए रोजगार पर युवाओं को जवाब देना चाहिए। कांग्रेस नेता ने यह बयान श्रीमती सीतारमण की उस टिप्पणी पर की है जिसमें रोजगार का आंकड़ा नहीं बताने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा था ‘मान लीजिए मैं एक आंकड़ा बोल दूं- एक करोड़, फिर राहुल गांधी पूछेंगे कि एक करोड़ नौकरियों का क्या हुआ, इसलिए नहीं बताया। गांधी ने ट्वीट कर जवाब दिया, ‘वित्त मंत्री जी, मेरे सवालों से मत डरिए। मैं ए सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं, जिन्हें जवाब देना आपकी जिम्मेदारी है।

  • देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है ।
  • आपकी सरकार उन्हें रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है।
  • पार्टी ने इस सवाल का जवाब नहीं देने को श्रीमती सीतारमण की नाकामयाबी बताया है।
  •  कहा, ‘जो नाकाम होते हैं, वो सवालों से डरते हैं।
  • राहुल गांधी आपसे सवाल पूछते रहेंगे…चाहे वो बेरोजगार युवाओं की पीड़ा हो, किसानों की बदहाली हो, महिला सुरक्षा का मामला हो।
  • हम आपको मनमानी नहीं करने देंगे।
  • वैसे…आपका डर आपकी नाकामी को दशार्ता है।

वित्त मंत्री राहुल गांधी के सवालों से डरती हैं: सुरजेवाला

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने तंज किया और कहा वित्त मंत्री राहुल गांधी के सवालों से डरती हैं। उन्होंने कहा, ‘आंकड़ों से वित्त मंत्री जी का भय वाजिब है। निर्मला जी, राहुल जी के सवाल पूछने के डर से आपने आंकड़े बताने ही छोड़ दिए। हकीकत ए है कि आपके पास उपलब्धियों के नाम पर केवल लफ़्फाजी है। आंकड़ों से डर नहीं लगता, साहेब। सच्चाई से डर लगता है। क्यों निर्मला जी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।