चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के पूर्व कांग्रेस मंत्री साधु सिंह धर्मसोत की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही है। आज मोहाली कोर्ट में विजिलेंस ब्यूरों ने मोहाली कोर्ट में धर्मसोत के खिलाफ 1200 पेज का चालान पेश कर दिया है। धर्मसोत के अलावा डीएफओ गुरअमन और ठेकेदार के खिलाफ भी चालान पेश हुआ। उधर वीजिलेंस ने अब धर्मसोत के खिलाफ आय से अधिक मामले में जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला:
आपको बता दें कि धर्मसोत कैप्टन सरकार में जंगल मंत्री थे। उन पर एक पेड़ कटाई के बदले 500 रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। विजिलेंस के अनुसार, करीब सवा करोड़ की करप्शन के सबूत मिले है। विजिलेंस ने धर्मसोत को गिरफ्तार कर लिया था। धर्मसोत की मोहाली कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।