वाशिंगटन (एजेंसी)
अमेरिका में चीन को वर्गीकृत रक्षा जानकारियां मुहैया कराने के आरोप में दोषी ठहराये गये केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के पूर्व अधिकारी केविन पैट्रिक मैल्लोरी को 20 वर्ष कैद की सजा दी गयी है। न्याय विभाग ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। न्याय विभाग ने विज्ञप्ति में कहा, “चीन के एक एजेंट को राष्ट्रीय रक्षा जानकारी मुहैया कराने के मामले में जासूसी अधिनियम के तहत दोषी ठहराये गए वर्जिनिया के लीजबर्ग निवासी मैल्लोरी (62) को आज 20 वर्ष कैद की सजा दी गयी।” विज्ञप्ति के अनुसार मैल्लोरी ने मार्च तथा अप्रैल 2017 में चीन का दौरा किया था और वहां वह चीन के खुफिया विभाग के लिए काम करने वाले माइकल यांग से मिला था। इस दौरान उसने यांग तथा उसके बॉस को चार वर्गीकृत दस्तावेज मुहैया कराया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।