सत्ता में आने के बाद वायदों से मुकरी सरकार: हुड्डा

Former CM, Kisan Panchayat, Bhupendra Singh Hudda, Haryana

अनाज मंडी में आयोजित किसान पंचायत में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार को जनता पर किए जा रहे अत्याचारों का आगामी समय में खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वे शुक्रवार को सरसा की अनाज मंडी में आयोजित किसान पंचायत को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उनके साथ उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व सांसद शादी लाल बत्रा, संपत सिंह, डॉ. रघुबीर कादियान, जरनैल सिंह, विनोद भयाना, रामनिवास घोड़ेला, शकुंतला खटक इत्यादि मौजूद थे।

इस मौके पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व सभी वर्गों से अनेक लोक लुभावने वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपने वायदों से मुकर गई।

वर्तमान में सभी वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है। उन्होंने कहा कि खासकर किसान वर्ग इस सरकार में सबसे अधिक प्रताड़ित है। बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वायदा किया था, लेकिन तीन साल से अधिक का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट को लागू न कर किसानों के साथ धोखा किया गया है। सरकार के तीन साल के कार्यकाल के दौरान किसानों की समस्याएं कम होने की बजाय किसान और ज्यादा कर्जवान हुआ है।

धरनारत किसानों ने नहीं किया समर्थन

अनाज मंडी में आयोजित किसान पंचायत में पिछले करीब एक पखवाड़े से लघुसचिवालय में धरनारत किसानों ने किसान पंचायत को समर्थन नहीं दिया। हालांकि दो गाडियÞां किसानों को पंचायत में लाने के लिए गई थी, लेकिन किसानों ने इसलिए मना कर दिया की उन्हें किसानों के नाम पर राजनीति चमकाने वाले लोग नहीं चाहिए।

किसानों का कहना था कि अगर विपक्षी पार्टियां अगर सच में उनके साथ हैं तो वे रोजाना पूरे दिन एक-एक कर उनके साथ धरने पर समर्थन करे, ताकि सरकार को कर्ज माफी के लिए मजबूर किया जा सके।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।