श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को रिहा कर दिया गया। पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू. कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों और धारा 35 ए को खत्म करने से ऐन पहले राज्य के कई अन्य नेताओं के साथ ही महबूबा मुफ्ती को भी नजरबंद किया गया था। जम्मू -कश्मीर प्रशासन ने महबूबा मुफ्ती को रिहा करने की जानकारी दी। उन्हें 14 महीने के बाद प्रशासन ने रिहा किया है। बाद में उन्हें सार्वजनिक सुरक्षा कानून (पीएसए)के तहत हिरासत में ले लिया गया था। महबूबा मुफ्ती के ट्विटर अकाउंट से भी उनके रिहा होने की जानकारी ट्वीट कर दी गई। उनके अकाउंट को देखने वाली उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने अपनी मां की रिहाई पर सभी लाेगों का अभार जताया है।
यह भी पढ़े- अफगानिस्तान में सेना के दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर, 15 लोगों की मौत
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।