एजीएल ΄लॉट आबंटन मामला: अब सीबीआई करेगी जांच
ChandiGarh, Anil Kakkar: एसोसिएट जरनल लिमिटेड (एजीएल) ΄लाट आंबटन मामले में पूर्व सीएम हुड्डा की मुश्किलें के कम होने के आसार नहीं नजर रहे। हरियाणा सरकार ने एजीएल ΄लाट आंबटन मामला सीबीआई को जांच हेतु भेज दिया है। मामले में पहले विजीलैंस ने कार्यवाही करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा हुडा के चार अधिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे, वहीं अब सीबीआई इस मामले की जांच करेगी। इस बाबत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएट जरनल लिमिटेड (एजीएल) ΄लाट आंबटन मामला सीबीआई को जांच हेतु भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है और यह मामला हमारी तरफ से भेज दिया गया है, यदि कहीं पर प्रक्रिया में होगा तो जल्द ही पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह जानकारी चण्डीगढ न्यायिक अकादमी में एक दिवसीय अखिल भारतीय राज्य मानवाधिकार आयोग सम्मेलन-2016 के शुभारंभ अवसर पर के पश्चात पत्रकारों द्वारा एजीएल ΄लाट आंबटन मामले पर सीबीआई जांच के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में दी।