BrahMos Spying Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर को आजीवन कारावास!

Kairana News

नागपुर (एजेंसी)। आज नागपुर की एक अदालत (Nagpur Court) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में ब्रह्मोस के पूर्व इंजीनियर निशांत अग्रवाल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उन्हें आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (ओएसए) की धारा 3 और 5 के तहत दोषी ठहराया गया और उन पर 3,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। Ex-Engineer Arrested

ब्रह्मोस एयरोस्पेस के एक वरिष्ठ सिस्टम इंजीनियर निशांत अग्रवाल को 2018 में पाकिस्तान की एजेंसी को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत की सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने के लिए एक रूसी कंपनी के साथ साझेदारी में काम कर रही है, जिसमें जमीन, हवा और समुद्र से लॉन्च करने की क्षमता है। निशांत अग्रवाल ने सुपरसोनिक मिसाइल तकनीक के बारे में संवेदनशील जानकारी आईएसआई के पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स को साझा की। Ex-Engineer Arrested

यह संचार नेहा शर्मा और पूजा रंजन नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अकाउंट के जरिए किया गया था। जांच एजेंसियों ने बताया कि निशांत अग्रवाल अपने लापरवाह रवैये के कारण इंटरनेट पर आसान निशाना बन गए। उन्होंने स्वयं को पाकिस्तान स्थित आकाओं से प्रभावित होने दिया तथा ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा की। Ex-Engineer Arrested

After Election Changing in India: चुनाव खत्म होते ही भारत में बदलाव शुरू! ये दो महत्वपूर्ण बदलाव हुए…