India vs Australia 3rd Test: दुबई, (एजेंसी)। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार हुई जिसका कारण शायद पहले टेस्ट के दौरान भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल की एक मजाकिया टिप्पणी रही, जिसमें मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को दूसरे टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रेरित किया। Ricky Ponting
जायसवाल ने मिशेल स्टार्क को ऐसा क्या कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आक्रामक हो गई और भारत को हरा दिया | Ricky Ponting
उल्लेखनीय है कि पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में, जायसवाल ने अपनी दूसरी पारी में शानदार 161 रन बनाए। अपनी शानदार पारी के जोश में उन्होंने मिशेल स्टार्क को मजाकिया अंदाज में यह कह डाला कि तुम बहुत धीमा गेंद डाल रहे हो, उनका कहने का शायद ये मतलब था कि ऐसी गेंंदों पर तो कोई भी अच्छे रन बना डालेगा। जायसवाल की इस टिप्पणी पर स्टार्क ने हल्की मुस्कान बिखेरी, लेकिन उस टिप्पणी का असर एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में दिखा, जहां पहली ही गेंद पर स्टार्क ने जायसवाल को बत्तख देकर पवैलेनियन भेजा और इस तरह से आस्ट्रेलिया ने अपनी जीत की कहानी लिख दी। India vs Australia Test
जायसवाल की इस टिप्पणी से स्टार्क सकते में आ गए
आईसीसी रिव्यू एपिसोड में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने कि जायसवाल की इस टिप्पणी से स्टार्क सकते में आ गए और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उनको प्रेरित कर दिया। उन्होंने कहा कि मिशेल स्टार्क बहुत शांत स्वभाव के हैं, वे ज्यादा घबराते नहीं और यदि कोई बल्लेबाज कुछ कह भी दे, तो वो अक्सर मुस्कान बिखेर देते हैं लेकिन उसका जवाब जरूर देते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उनकी ये खामोशी किसी तूफान की ओर इशारा करती है, क्योंकि उनकी मुस्कान उनके भीतर की आग को छुपाती है, जिसका जलवा उन्होंने एडिलेड टेस्ट मेच में अपनी आग उगलती शानदार गेंदबाजी से दिखाया। India vs Australia Test
उल्लेखनीय है कि मिशेल स्टार्क (34 वर्ष) आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में 692 विकेट झटके हैं। आॅस्ट्रेलिया के लिए उनका योगदान ये रहा है कि उन्होंने लगभग हर बड़ा खिताब जीता है, जिसमें दो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (2015 और 2023), टी20 वर्ल्ड कप (2021), और आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023) शामिल हैं। Ricky Ponting
Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी! देखें आज की सोने-चांदी की नई कीमतें!