शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मीरापुर में छात्र संसद का गठन

Meerapur News
Meerapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मीरापुर में छात्र संसद का गठन

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Meerapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक विशेष समारोह के दौरान छात्र संसद का गठन किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नेतृत्व और जिम्मेदारी की महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए तैयार करना था, जो उन्हें आगामी जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने में सहायता करेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत की उपस्थिति में छात्रों को उनके पदों की शपथ दिलाई गई। Meerapur News

चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा और डायरेक्टर राजेश शर्मा ने भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर हेड बॉय के रूप में आर्यन मेंहदियान को चुना गया, जबकि हेड गर्ल का सम्मान रुपेन्दर कौर को प्राप्त हुआ। वाइस हेड बॉय का पद सुमित कनौजिया को और वाइस हेड गर्ल का पद क्रिस्टी चौधरी को सौंपा गया। खेलों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए, मोहम्मद कैफ को स्पोर्ट्स कैप्टन का पदभार सौंपा गया। विद्यालय को चार हाउसों में विभाजित किया गया है, और प्रत्येक हाउस के लिए कैप्टन चुने गए हैं। Meerapur News

वंशिका धीमान को रमन हाउस कैप्टन, गरिमा को रामानुजन हाउस कैप्टन, अवनी शर्मा को भास्कर हाउस कैप्टन, और आस्था शर्मा को खुराना हाउस कैप्टन के रूप में नियुक्त किया गया है। इस आयोजन में छात्रों ने अपने पदों और जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ निभाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, छात्र संसद का गठन छात्रों के व्यक्तित्व और नेतृत्व क्षमताओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह उन्हें आगामी जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करता है। कार्यक्रम में समस्त स्कूल स्टाफ का योगदान रहा। Meerapur News

यह भी पढ़ें:– ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त भारत सेमिनार का आयोजन