जयपुर(सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan New Districts: गहलोत सरकार ने राज्य के 19 नए जिलों के गठन को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की मीटिंग में इन 19 जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दी गई है। इन जिलों के गठन के तहत जयपुर और जोधपुर जिलों को भी दो टुकड़ों में बांटा गया है। नगर निगम क्षेत्र को जयपुर-जोधपुर और बाहर वाली तहसीलों को जयपुर-जोधपुर ग्रामीण के रूप में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में पहले 33 जिले थे। अब 19 नए जिलों के गठन बाद कुल 50 जिले हो गए हैं। पाली, सीकर, बांसवाड़ा को संभाग बनाया गया है, इसके बाद अब राज्य में 10 जिले हो गए हैं। Rajasthan New Districts
नए जिलों में सरकार ने आईएएस और आईपीएस अफसरों को ओएसडी लगाया था। अब नए जिलों की अधिसूचना जारी करते ही उनका पद कलेक्टर और एसपी हो जाएगा। नए जिलों मे अब कलेक्टर, एसपी और जिला लेवल के आॅफिस खुलने शुरू होंगे। नवगठित जिलों में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकडी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं।
इस संबंध में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि सीएम ने नए जिलों का गठन करके इतिहास बनाया है। उन्होंने कुछ छोटे जिलों की मांग करते हुए कहा कि लोगों की जिलों को लेकर और मांग आ रही है। उन्होंने कहा कि आगे और नए जिले बनाएंगे। सीएम ने कहा कि 7 अगस्त को सभी नए जिलों का उद्घाटन होगा। प्रभारी मंत्री नए जिलों का उद्घाटन करेंगे। राजस्थान के सबसे छोटे जिले के रूप में अब दूदू सबसे छोटा जिला होगा। जिसमें एक ही विधानसभा क्षेत्र रहेगा। क्षेत्रफल के हिसाब से जैसलमेर अभी भी सबसे बड़ा जिला रहेगा।
यह भी पढ़ें:– दुष्कर्म और महिला अपराध की घटनाओं से प्रदेश कलंकित हो रहा है : सीपी जोशी