सादुलपुर (सच कहूँ/ओमप्रकाश)। Sadulpur News: राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा राजगढ़ की मीटिंग रविवार को अध्यक्ष महेंद्र सिंह पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। रविवार दोपहर दो बजे दी जानकारी में बताया कि शिक्षक भवन में शिक्षक संघ शेखावत के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन ओमप्रकाश पूनिया व हवा सिंह पूनिया के द्वारा किया गया। इस मीटिंग में मेंबरशिप के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। अध्यक्ष महेंद्र सिंह पूनिया ने बताया कि शिक्षकों व शिक्षार्थियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। Sadulpur News
क मंत्री संजय खीचड़ ने एनईपी 2020 पर प्रकाश डाला। देवदास स्वामी ने शिक्षक भवन के बकाया कार्यों को पूर्ण करने के लिए विस्तृत एजेंडा प्रस्तुत किया। शिक्षक भवन के जीर्णोद्धार करने के लिए जिन शिक्षकों ने आर्थिक सहयोग दिया उनका आभार प्रकट किया गया व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। साथ ही अन्य शिक्षकों से भी आर्थिक सहयोग करने का आह्वान किया गया ताकि बचा हुआ काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। इस मीटिंग में ढढाल प्रधानाध्यापक सुरेश, धर्मवीर जांगिड़, विनोद निम्मीवाल, रामचंद्र प्रजापत, सुखबीर पूनिया, सोमवीर पंघाल, रामजीलाल राहड़ व कृष्ण कुमार पुनिया आदि मौजूद रहे। Sadulpur News
यह भी पढ़ें:– विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने में आरोपी पति गिरफ्तार