विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार16वें सप्ताह तेजी

foreign currency

स्वर्ण भंडार 43.5 अरब डॉलर बढ़कर 28.49 अरब डॉलर पर पहुँच गया (foreign currency)

मुंबई (एजेंसी)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign currency) लगातार 16वें सप्ताह बढ़ता हुआ 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी साप्ताहिक आँकड़ों के अनुसार, 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 461.21 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान आरबीआई ने सोने की खरीद की और उसका स्वर्ण भंडार बढ़ा है जबकि विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में कमी आयी है।यह लगातार 16वाँ सप्ताह है जब देश के विदेशी मुद्रा के भंडार में वृद्धि हुई है।

इससे पहले 03 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 3.68 अबर डॉलर बढ़कर 461.16 अरब डॉलर रहा था। केंद्रीय बैंक के अनुसार, 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 36.7 अरब डॉलर की गिरावट रही और यह 427.58 अरब डॉलर रह गयी। वहीं, स्वर्ण भंडार 43.5 अरब डॉलर बढ़कर 28.49 अरब डॉलर पर पहुँच गया। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि और विशेष आहरण अधिकार 50-50 लाख डॉलर घटकर क्रमश: 3.70 अरब डॉलर और 1.44 अरब डॉलर रह गया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।