फिरोजाबाद । मंगलवार को वन विभाग शिकोहाबाद रेंज की टीम को नसीरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिहा के पास बीहड़ में वन की लकड़ी काटने की सूचना मिली थी, जिस पर वन क्षेत्राधिकारी श्यामू सिंह मय दारोगा व अन्य फोर्स के सूचना पर पहुँचे, तो वहाँ लकड़ी काट रहे लोगों द्वारा वन विभाग की टीम के साथ मारपीट की गयी एवं टीम के 02 सरकारी शस्त्र लेकर चले गए थे। क्षेत्रीय वन अधिकारी शिकोहाबाद रेंज की तहरीर के आधार पर थाना नसीरपुर पर मामला पंजीकृत किया गया।
इधर एसएसपी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लकड़ी तस्करों द्वारा छीनी गईं राइफल , बंदूक की बरामदगी हेतु एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना नसीरपुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि वन विभाग की टीम के साथ मारपीट की घटना करने वाले नामजद एक अभियुक्त ध्रुव पुत्र रामखिलाड़ी मोटरसाइकिल से फरार होने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम द्वारा दतावली चौराहे यमुना एक्सप्रेसवे अण्डरपास के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । इधर पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया । घायल व्यक्ति की पहचान ध्रुव निवासी ग्राम हरिहा थाना नसीरपुर, फिरोजाबाद के रुप में हुई । ध्रुव के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस के साथ ही वन कर्मी से छीनी गयी सरकारी रायफल 315 बोर बरामद की गई है।
ये है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम |
नसीरपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, एसएसआई जतिन पाल, उ0नि0 चन्द्रभान , एसआई प्रमोद कुमार, का0 गुलाब सिंह, धर्मेन्द्र सिंह , सोनू कुमार, का0 राहुल ।