कैराना क्षेत्र में एतिहातन जारी रहा वन विभाग का सर्च अभियान

Kairana News
Kairana News : कैराना क्षेत्र में एतिहातन जारी रहा वन विभाग का सर्च अभियान

एक दिन पूर्व हरियाणा के भैंसवाल में तेंदुए के पकड़े जाने की कई वीडियों सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल | Kairana News

  • मंडावर की घटना के बाद कोई जोखिम नही लेना चाह रही वन विभाग की टीम

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: एक सप्ताह पूर्व गांव मंडावर में चार वर्षीय बालिका को अपना शिकार बनाने वाले आदमखोर तेंदुए की तलाश में वन विभाग का सर्च अभियान निरन्तर जारी है। हालांकि एक दिन पूर्व पड़ोसी राज्य हरियाणा में तेंदुए के पकड़े जाने की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। लेकिन वन विभाग की टीम मंडावर की घटना के बाद से अभी किसी प्रकार का रिस्क लेने के मूड में नही है। विगत 09 मई की रात्रि खादर क्षेत्र के गांव मंडावर में अपने ननिहाल में आई चार वर्षीय बालिका अंशा को तेंदुए ने नोचकर मार डाला था। घटना के वक्त मासूम घर के दरवाजे पर खड़ी हुई थी। Kairana News

तेंदुआ बालिका को अपने जबड़े में उठाकर घसीटता हुआ जंगल में ले गया था। बाद में बालिका का खून से लथपथ शव जंगल में स्थित लिप्टिस के पेड़ों के बीच में पड़ा मिला था। तेंदुए ने बालिका के दांए कान के आसपास के हिस्से को बुरी तरह से नोच रखा था। सूचना पर कोतवाली पुलिस व वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर तेंदुए की तलाश में सर्च अभियान चलाया था। घटना के अगले दिन स्थानीय सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन ने भी गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी थी। वहीं, विगत रविवार को पड़ोसी राज्य हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव भैंसवाल में एक तेंदुए के पकड़े जाने की कई वीडियों इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई है। वीडियों में दावा किया जा रहा है कि पकड़ा गया तेंदुआ वही है, जिसने कैराना क्षेत्र के गांव मंडावर में बालिका को अपना शिकार बनाया था। यमुना पार स्थित भैंसवाल की दूरी मंडावर से मात्र छह अथवा सात किलोमीटर ही है। Kairana News

ऐसे में वहां पकड़ा गया तेंदुआ मंडावर में बालिका को अपना शिकार बनाने वाला भी हो सकता है। हालांकि शामली जनपद का वन विभाग किसी भी प्रकार का जोखिम नही लेना चाहता है। वन विभाग की टीमें क्षेत्र में निरन्तर सर्च अभियान चलाए हुई है। उधर, क्षेत्रीय वन अधिकारी कैराना राजेश कुमार ने बताया कि हरियाणा में एक तेंदुए के पकड़े जाने की उन्हें जानकारी हुई है। लेकिन क्षेत्र में एतिहातन निरन्तर गश्त की जा रही है। रविवार को गांव अकबरपुर सुनहेटी में किसी जानवर के पगचिन्ह मिलने की सूचना पर टीम को भेजा गया था। लेकिन जांच के दौरान वह कुत्ते के पदचिह्न पाए गए है। अभी क्षेत्र में सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कुरुक्षेत्र में टैक्सी ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या