अधिकारियों ने ट्रैक्टर-ट्राली सहित किया काबू | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गत दिनों आई तेज आंधी के दौरान गिरे सरकारी पेड़ों को चुराने वाले दो लोगों को वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रैक्टर-ट्राली सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। इतना ही नहीं पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर विभाग ने उस आरे वाले की भी पहचान कर ली हैं जो इन चोरों से सरकारी पेड़ों की लकड़ियां खरीदता था। विभाग को उस आरे से चोरी का एक पेड़ भी बरामद हो गया है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। Abohar News
इस बारे में जानकारी देते हुए वन रेंज अफसर हेमंत मल्ही ने बताया कि पिछले कई दिनों से सड़कों के किनारे पड़े सूखे पेड़ों के चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर विभाग ने अपने गुप्तचर सक्रिय कर दिए और आज सुबह उन्हें गुप्तचर सूचना मिली कि फाजिल्का रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव डंगरखेड़ा के सामने कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्राली पर लाल झंडी लगाकर गिरे हुए सूखे पेड़ों को चोरी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वन रेंज अफसर हेमंत मल्ही, वन गार्ड गगनदीप सिंह, ब्लॉक अफसर अविनाश और रुपाष आदि मौके पर पहुंचे तथा सड़क किनारे पड़े सूखे पेड़ चोरी करते हुए दो लोगों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान पंजपीर टिब्बा निवासी सोनू पुत्र विष्णु तथा मोहित पुत्र राजिंद्र के रुप में हुई है।
विभागीय अधिकारियों द्वारा पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे पिछले दो सप्ताह से रविवार के दिन सरकारी पेड़ चोरी कर रहे हैं। ट्रैक्टर पर लाल झंडी लगाने के बारे में उन्होंने बताया कि इस झंडी को देखकर लोग समझते थे कि विभाग के आदेशों पर यह लकड़ियां उठाई जा रही हैं। वहीं वे कुछ लोगों को यह कहकर भी गुमराह कर देते थे कि यह सड़क चौड़ी होनी है इस लिए हरे पेड़ों की कटाई से पहले सूखे पेड़ों को हटाया जा रहा है। Abohar News
हेमंत मल्ही ने बताया कि दोनों लकड़ी चोरों की निशानदेही पर एक आरा संचालक की भी पहचान की गई है जहां से इनके द्वारा चुराया गया एक पेड़ भी बरामद हो गया है। उन्होंने बताया कि दोनों लकड़ी चोरों के खिलाफ कार्रवाही शुरु की जा रही है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– सरसा में तेजी से फैलने लगा आई फ्लू का वायरस