कश्मीर का जायजा लेने पहुंचा विदेशी प्रतिनिधिमंडल

Foreign representative

कश्मीर घाटी का दौरा करने वाला यह दूसरा विदेशी प्रतिनिधिमंडल है (Foreign representative)

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए (Foreign representative) विभिन्न देशों का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को यहां पहुंचा। केंद्र सरकार की ओर से पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त किए जाने तथा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद कश्मीर घाटी का दौरा करने वाला यह दूसरा विदेशी प्रतिनिधिमंडल है। विदेशी प्रतिनिधिमंडल का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब राज्य के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत विभिन्न क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय दलों के कई नेता या तो हिरासत में हैं या गिरफ्तार किए गए हैं। कुछ नेताओं को उनके घरों में ही नजरबंद रखा गया है।

  • आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक विदेशी प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली से वीरवार सुबह यहां पहुंचा।
  • इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न देशों के दूतावासों के अधिकारी शामिल हैं।
  • प्रतिनिधिमंडल को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिविल लाइंस होते हुए एक निजी होटल में ले जाया गया है।
  • सिविल लाइंस में अधिकांश दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले हुए हैं।
  • और यातायात भी साम्इससे पहले अक्टूबर में राज्य के दौरे पर आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जीरो ब्रिज रोड के जरिए लाया गया था ।
  • जिसे अधिक सुरक्षित मार्ग माना जाता है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।