ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा करेंगे

BRICS

मॉस्को। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से निपटने के उपायों को लेकर ब्रिक्स देशोें के विदेश मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। ब्रिक्स देशों में शामिल ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रियों की मंगलवार को होने जा रही वीडियो कांफ्रेंस की अध्यक्षता रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। रूसी विदेश मंत्रालय ने पहले बताया था कि बैठक में अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर कोरोना वायरस की महामारी का असर और इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में संभावित संयुक्त उपायों पर चर्चा की जायेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।