2024 में भाजपा ही जीतेगी, मोदी लंबे समय तक रहेंगे प्रधानमंत्री: जयशंकर
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनकी टिप्पणियों की आलोचना करते हुए विश्वास जताया कि वर्ष 2024 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही जीतेगी और नरेन्द्र मोदी अभी लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री रहेंगे। डॉ. जयशंकर ने यहां जवाहरलाल नेहरू भवन में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, राजकुमार रंजन सिंह और श्रीमती मीनाक्षी लेखी के साथ केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गांधी की अमेरिका में की गयी टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि गांधी की आदत है कि देश की आलोचना बाहर जा कर करते हैं। हमारी राजनीति के बारे में टीका टिप्पणी करते हैं कि यहां लोकतंत्र नहीं है।
उन्होंने कहा कि दुनिया भी देख रही है कि यदि भारत में लोकतंत्र नहीं है तो चुनाव कैसे हो रहे हैं और कोई पार्टी चुनाव जीत रही है और कोई हार रही है। यदि यहां लोकतंत्र नहीं होता तो एक ही पार्टी होती, वही चुनाव जीतती। उन्होंने कहा कि गांधी जिस तरह का ‘नैरेटिव’ यानी विमर्श बनाने की कोशिश करते हैं, वह देश में नहीं चलता है तो उसे बाहर ले जाते हैं और सोचते हैं कि बाहर चल जाएगा तो अंदर भी चल जाएगा। विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमें इस बात से कोई ऐतराज नहीं है कि वह देश में कहीं भी जाएं और कुछ भी कहें। लेकिन देश की राजनीति को बाहर नहीं ले जाना चाहिए।
एक अन्य सवाल के जवाब में डॉ. जयशंकर ने कहा, ‘2024 का परिणाम तो वही होगा जो हमें पता है। ….प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) अभी लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले हैं। चीन को लेकर गांधी के बयानों के बारे में एक सवाल पर उन्होंने कहा कि पेंगोंग त्सो झील में चीन की सेना द्वारा पुल बनाये जाने को लेकर हल्ला किया गया, लेकिन यह पुल उस हिस्से पर बना है जिस पर चीन ने 1962 में कब्जा कर लिया था। अरुणाचल प्रदेश में जिस चीन के गांव को लेकर शोर किया गया, उसे 1959 में चीन ने कब्जाया था।
चीन, पाकिस्तान को लेकर जनता की सोच से चल रही है मोदी सरकार: जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन को लेकर देश की सोच बहुत स्पष्ट एवं निर्णायक हो चुकी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी सोच को अपनी विदेश नीति में जोड़ा है। डॉ जयशंकर ने यहां जवाहरलाल नेहरू भवन में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, राजकुमार रंजन सिंह और श्रीमती मीनाक्षी लेखी के साथ केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति के परिणाम स्वरूप भारत के पड़ोसी देशों में सबसे ज्यादा प्रगति भी हुई है और हमारी चुनौती भी बढ़ी है। नेपाल, बंगलादेश, मालदीव, श्रीलंका, म्यांमार एवं भूटान के बीच कनेक्टिविटी एवं आर्थिक सहयोग से पहली बार यह क्षेत्र एक आर्थिक ब्लॉक बन गया है। बंगलादेश के साथ सीमा संबंधी समझौतों से संबंधों में बेहतरी आयी है। आज हम बंगलादेश के बंदरगाहों का उपयोग कर सकते हैं।
पाकिस्तान से चुनौती नयी नहीं | (S Jaishankar)
विदेश मंत्री ने कहा कि जहां तक चुनौती की बात है तो पाकिस्तान से चुनौती नयी नहीं है। सीमा पार आतंकवाद पहले भी था। अब फर्क ये है कि हम इसे बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। पाकिस्तान को ही इसे आगे लेकर जाना है और उसे तय करना है कि किस दिशा में जाना है। चीन के बारे में उन्होंने कहा, ‘चीन हमारा पड़ोसी है और एक आर्थिक महाशक्ति है। हम चाहेंगे कि हमारे रिश्ते अच्छे रहें। लेकिन सीमा पर शांति एवं स्थिरता के समझौतों के पालन के बिना नहीं हो सकते। यदि चीन 1993 एवं 1996 के सीमा संबंधी समझौतों को तोड़ देता है तो कैसे संबंध बहाल हो सकते हैं। गलवान घाटी की घटना के पहले और आज की स्थिति में बहुत बदलाव आ गया है।
पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों की स्थिति के बारे में डॉ जयशंकर ने कहा कि मुद्दा जमीन पर कब्जे को लेकर नहीं बल्कि इस बात को लेकर कि दोनों सेनाएं 2020 के बाद अग्रिम मोर्चे पर एक दूसरे के सामने आ गयीं हैं। इससे गलवान जैसे संघर्ष का जोखिम बढ़ जाता है। हम कूटनीतिक एवं सैनिक दोनों प्रकार के संवाद प्रणालियों की बैठक में इस बात पर जोर दे रहे हैं कि सेनाओं को शिविरों में वापस लाया जाए। विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी चीन के विदेश मंत्री से इसी को लेकर कई दौर की बातचीत हुई है। भारत का साफ मानना है कि सीमा पर शांति एवं स्थिरता की बहाली के बिना हमारे द्विपक्षीय संबंध सामान्य नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2008 के मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर और 2020 में गलवान घाटी घटना के बाद चीन को लेकर भारतीयों की सोच निर्णायक रूप से बदल गयी है। मोदी सरकार उसी के अनुरूप काम कर रही है।
भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप होता है | (S Jaishankar)
जम्मू-कश्मीर एवं संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35 ए के बारे में एक सवाल पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत ने ही इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने जिंदा रखा हुआ था। लेकिन वर्ष 2019 में हमने एक बहुत ही अहम निर्णय लेकर इससे मुक्ति पा ली। अगर हम अपना घर ही ठीक नहीं रखेंगे तो दुनिया कुछ भी कहेगी। आज जम्मू कश्मीर में निवेश आ रहा है और तीव्र गति से विकास हो रहा है और दुनिया इस बारे में कुछ नहीं कह रही है। कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के भारत पर उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाये जाने पर विदेश मंत्री ने कहा, ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। उन्होंने कहा कि कनाडा में भारत के विभाजन की मांग करने वाले खालिस्तानियों को प्रश्रय देने के बारे में भारत ने कई बार शिकायतें कीं हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इससे भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप होता है।
यह भी पढ़ें:– मारुति शोरूम में लगी आग, सामान जलकर राख