विदेशी मुद्रा भंडार 609 अरब डॉलर पर

Foreign Exchange Reserves
Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 2.4 अरब डॉलर घटकर 637.9 अरब डॉलर पर

मुंबई (एजेंसी)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 जून को समाप्त सप्ताह में 5.07 अरब डॉलर बढ़कर 609 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। इससे पहले 18 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा का देश का भंडार 4.15 अरब डॉलर घटकर 603.93 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक (आरबीआई) से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 25 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान 4.7 अरब डॉलर बढ़कर 566.24 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 36.5 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 36.30 अरब डॉलर का हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 10 लाख डॉलर बढ़कर 4.97 अरब डॉलर पर रही। विशेष आहरण अधिकार 1.50 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।