मुंबई (एजेंसी)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 99.7 करोड़ डॉलर कम होकर लगातार तीसरे सप्ताह गिरते हुए 638.64 करोड़ डॉलर पर आ गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 1.47 अरब डॉलर घटकर 639.6 अरब डॉलर रहा था। रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 24 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.25 अरब डॉलर कम होकर 576.73 अरब डॉलर रहा।
इस दौरान स्वर्ण भंडार 32.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.43 अरब डॉलर पर रहा। वहीं, आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.5 करोड़ डॉलर घटकर 19.38 अरब डॉलर पर रहा। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 1.3 करोड़ डॉलर कम होकर 5.1 अरब डॉलर रह गया।
सोना 595 और चांदी में 370 रुपये की साप्ताहिक तेजी
वैश्विक बाजार में कीमती धातु में तेजी के बल पर बीते सप्ताह घरेलू सरार्फा बाजार में सोना 595 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी में 370 रुपये प्रति किलोग्राम की साप्ताहिक तेजी रही। वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 10.35 डॉलर प्रति औंस की बड़ी बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 1760.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 10.2 डॉलर प्रति औंस टूटकर 1757.90 डॉलर प्रति औंस रहा। हालांकि इस दौरान चांदी हाजिर 22.52 डॉलर प्रति पर सपाट रही।
बीते सप्ताह विदेशी बाजारों की चाल ने घरेलू बाजार की दिशा तय की। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 595 रुपये चढ़कर सप्ताहांत पर 46506 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 373 रुपये चमककर 46315 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर मांग तेज रहने से चांदी 370 रुपये की उछाल के साथ 60550 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 274 रुपये महंगी होकर 60715 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।