विदेशी मुद्रा भंडार 94.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 462.16 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर |
Foreign exchange reserves
मुंबई (एजेंसी)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार 17वें (Foreign exchange reserves cross $ 462 billion) सप्ताह में वृद्धि हुई है। 17 जनवरी को समाप्त सप्ताह में नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। रिजर्व बैंक के आँकड़ों अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार 94.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 462.16 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। यह लगातार 17वाँ सप्ताह है जब देश के विदेशी मुद्रा के भंडार में वृद्धि हुई है।
विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 86.7 करोड़ डॉलर की वृद्धि
- इससे पहले 10 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 5.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 461.21 अरब डॉलर पर रहा था।
- विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 86.7 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई ।
- विदेशी मुद्रा 428.45 अरब डॉलर पर पहुँच गया।
स्वर्ण भंडार भी सात करोड़ डॉलर बढ़कर 28.56 अरब डॉलर का हो गया
सप्ताह के दौरान आरबीआई ने सोने की खरीद की जिससे स्वर्ण भंडार भी सात करोड़ डॉलर बढ़कर 28.56 अरब डॉलर का हो गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि और विशेष आहरण अधिकार 30-30 लाख डॉलर बढ़कर क्रमश: 3.70 अरब डॉलर और 1.45 अरब डॉलर पर पहुँच गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।