BJP Candidate List Out for UP, Rajasthan: नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, जिनकी सूची आज जारी कर दी है। भाजपा की इस सूची में राजस्थान के चोरासी और उत्तर प्रदेश के कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपुर, कटेहरी और मझवान के लिए उम्मीदवारों की सूची शामिल है। By-elections UP Rajasthan
चोरासी से भाजपा ने करीलाल ननोमा के नाम पर मोहर लगाई | By-elections UP Rajasthan
एक मीडिया रिपोर्ट में जारी सूची में राजस्थान के चोरासी से भाजपा ने करीलाल ननोमा के नाम पर मोहर लगाई है। इसके साथ ही पार्टी ने 23 नवंबर को होने वाले उपचुनावों में जाने वाली सभी 7 विधानसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इससे पहले 19 अक्तूबर को जारी सूची में भाजपा ने दौसा से जगमोहन मीना, झुंझुनू से राजेंद्र भांभू, रामगढ़ से सुखवंत सिंह, देवली-उजियारा से राजेंद्र गुर्जर, खींवसर से रेवंत राम डांगा और सलूंबर से शांता देवी मीना को मैदान में उतारा था।
रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा और खैर से सुरेंद्र दिलेर को मैदान में उतारा है। उत्तर प्रदेश के करहल उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अनुजेश यादव चुनाव लड़ेंगे, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य चुनाव लड़ेंगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। मतदान करने की तिथि 13 नवंबर है तथा 23 नवंबर को चुनाव परिणामों का ऐलान कर दिया जाएगा। By-elections UP Rajasthan