जैतसर (सच कहूँ न्यूज)। पिछले दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले मैसेज में सुरतगढ की एक 14 माह की नन्ही सी बच्ची थैलेसीमिया से पीड़ित है। जिसे प्रतिमाह रक्त चढ़ाया जाता है। डॉक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर इस बच्ची को बोनमैरो ट्रांसप्लांट मिल जाए, तो यह नॉर्मल जीवन जी सकती है। जो हर स्वस्थ व्यक्ति के रक्त में मौजूद है। इसके लिए एक एचल ए टाईप की जांच मुंह की लार का सैंपल लेकर चेक की जा सकती है, जिसकी यह जांच का सैंपल नन्ही सी जांच के सैंपल से मैच होता है। तो उसे व्यक्ति को मत एक यूनिट रक्तदान देकर नन्ही सी जान को नॉर्मल जीवन जीने की राह दिखा सकता है। Rajasthan News
नन्ही सी जान को बचाने को लेकर शुक्रवार को दोपहर 3 से 6 बजे तक जैतसर के जय श्री गणेश मेडिकल स्टोर पर सैंपल एकत्रित सीवर आयोजित किया गया। जिसमें 18 से 50 वर्ष की तकरीबन 60 से 65 भाई बहनों ने सैंपल दिया। यह जांच जर्मनी के अस्पताल में करवाई जाएगी। इस पुनीत कार्य में प्रदीप भाटिया, हरीश सेतिया, रोहिताश बारूपाल, मोना सेतिया सहित अनेको युवाओं का भरपूर सहयोग रहा। इससे पूर्व सुबह 9 से 12 तक सूरतगढ़ में यह सैम्पल जांच शिवर लगाया गया। Rajasthan News
सरसा के इस ब्लॉक के सेवादार ने ऐसे मनाया अपना 57वां जन्मदिन!