चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब के इतिहास (History of Punjab) में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब गेहूं तथा धान की जगह किसी अन्य फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले। मान ने आज एक ट्वीट किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने मूंग की फसल पर एमएसपी देने का फैसला किया है तथा इसके बाद धान की 126 किस्म तथा बासमती किसान लगा सकते हैं।
पंजाब (History of Punjab) सरकार किसानों को बासमती पर एमएसपी देगी। ज्ञातव्य है कि मान ने भूजल स्तर को बचाने की नयी पहल शुरू करते हुये किसानों से धान की सीधी बुवाई को बढ़ावा देने पर प्रति एकड़ किसान को 1500 रुपये वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।