नाभा जेल में पहली बार बजी विवाह की शहनाई

Nabha Maximum Security Jail, Punjab

हत्या केस का कैदी बंधा विवाह की उम्र कैद में, कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ विवाह समारोह| Nabha Maximum Security Jail

  • नाभा मैक्सीमम सिक्योरिटी जेल के धार्मिक स्थान पर सम्पन्न हुआ विवाह समारोह
  • गैंगस्टर दूल्हे से विवाह करवाने जेल पहुंची दुल्हन

पटियाला/नाभा(सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा )। 5 गैंगस्टरों व 1 आतंकवादी के फिल्मी (Nabha Maximum Security Jail) स्टाईल में भागने के बाद सुरक्षा में आई नाभा मैक्सिमम सिक्योटिरी जेल उस समय फिर चर्चा में आ गई जब जेल में दोहरे हत्या कांड की उम्रकैद की सजा काट रहा एक गैंगस्टर विवाह की उम्र कैद में कैद हो गया। ऐसा पहली बार देखने में आया है जब राज्य की जेल में विवाह की शहनाईयां बजी हों। उल्लेखनीय है कि मोगा का निवासी मनदीप सिंह दोहरे हत्या कांड में नाभा मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है, जिस पर सरपंच व उसके गनमैन की हत्या के गंभीर आरोपों के अलावा 8 अन्य मामले भी दर्ज हैं।

दोहरे हत्या कांड की सजा काट रहे मनदीप सिंह नामी गैंगस्टर ने अपनी शादी के लिए माननीय हाईकोर्ट में एक माह की छुट्टी के लिए अपील की थी, जिस पर माननीय अदालत ने जेल में ही स्थित धार्मिक स्थान पर उसके विवाह के कार्य को सम्पन्न करवाने के आदेश जारी कर दिए थे। आज सुबह से ही जेल के अंदर व बाहर सभी क्षेत्र को सील कर पंजाब पुलिस की ओर से डीएसपी वरिन्दरजीत सिंह और थाना कोतवाली इंचार्ज गुरप्रताप सिंह के नेतृत्व में दो दर्जन जवानों को सुरक्षा के तौर पर तैनात कर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई विवाह की वीडियो

  • सजी कार में सवार कैदी की दुल्हन अपने माता-पिता सहित जेल में मौजूद
  • धार्मिक स्थान पर पहुंची व जेल में बंद दूल्हे मनदीप सिंह को धार्मिक स्थान पर लाया गया।
  • इसके बाद दोनों पक्षों के रिश्तेदारों व सगे-संबंधियों सहित पुलिस जवानों की
  • उपस्थिति में दोनों का विवाह सम्पन्न करवाया गया।
  • जेल में सम्पन्न हुए विवाह में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उपरोक्त
  • विवाह को देखने के लिए चाहे प्रैस को स्वीकृति नहीं दी गई
  • परंतु जेल में हुए विवाह की वीडियो कुछ पलों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
  • उपरोक्त कार्रवाई की पुष्टि करते डीएसपी नाभा वरिन्दरजीत सिंह ने बताया
  • कि जिला पुलिस की हिदायतों अनुसार आज दो दर्जन जवानों को सुरक्षा के तौर पर
  • जेल के अंदर व बाहर तैनात किया गया क्योंकि आज जेल में ही स्थित धार्मिक स्थान पर गैंगस्टर का विवाह हो रहा है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।