प्रदेश में छोटी सरकार के चुनाव होने में लगभग 6 माह का समय शेष रह गया है। गांव स्तर पर चुनाव के इच्छुक लोग अपने चेहतो से जुगत बिठाने में लगे हुए हैं। वहीं सच कहूँ हर रोज अपने पाठकों को एक गाँव में वर्तमान ग्राम पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की ग्राउंड रिपोर्ट से अवगत करवाया जाता है। आज सच कहूँ अपने पाठकों को गांव बिज्जूवाली के विकास के ग्राउंड रिपोर्ट से रूबरू करवा रहा है। बिज्जूवाली ग्राम पंचायत को बिजली बचाने में योगदान देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से सम्मान मिला चुका है। मौजूदा ग्राम पंचायत द्वारा गांव के विकास कार्यों पर करीब एक करोड़ 80 लाख रूपए की ग्रांट खर्च करने का दावा किया जा रहा है। इन दावों में कितनी सच्चाई है पढ़िये गोरीवाला सच कहूँ संवाददाता अनिल कुमार की रिपोर्ट:-
बिजली बचाने में योगदान देने के लिए बिज्जूवाली ग्राम पंचायत मुख्यमंत्री से हो चुकी सम्मानित (Bijuwali Village Panchayat)
सच कहूँ/अनिल गोरीवाला। डबवाली-ऐलनाबाद स्टेट हाईवे नंबर-32 पर स्थित गाँव बिज्जूवाली में गाँव गठन से लेकर 2016 तक गांव में वयोवृद्ध ग्रामीणों को ही सरपंच बनकर गाँव का नेतृत्व करने का मौका मिलता रहा था। 2016 के चुनाव में प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को शिक्षित ग्राम पंचायत का चुनाव करवाने का निर्णय गाँव के लिए भी काफी सुखद रहा। जहां बजुर्गों के साथ-साथ गांव के युवा वर्ग को भी गांव के नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साल 2016 के चुनाव में ग्रामीणों ने गाँव की बागडोर युवा और उच्च शिक्षित अनिल अनेजा को सौंपी। जिन्होंने गाँव के सभी वर्गो को साथ लेकर गाँव में विकास की नई इबारत लिखी। वर्तमान पंचायत द्वारा गांव के सभी 10 वार्डों में एक समान विकास कार्य करवाए गए तथा गाँव के विकास पर करीब एक करोड़ 80 लाख रूपए खर्च किए गए।
इन विकास कार्यों से गाँव के विकास ने पकड़ी रफ्तार
जिला मुख्यालय से लगभग 44 किलोमीटर खंड कार्यालय से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव बिज्जूवाली में वर्तमान पढ़ी लिखी ग्राम पंचायत ने काफी वर्षों से धीमे पड़े गांव के विकास को गति प्रदान की। ग्राम पंचायत द्वारा सर्वप्रथम गाँव की सुन्दरता के लिए गाँव में गलियों में फैले गंदे पानी की निकासी का प्रबंध किया। जिसमें करीब 3 लाख खर्च कर पाइप लाइन डलवाकर समाधान करवाया। गाँव स्टेट हाईवे-32 पर स्थित होने के कारण गाँव से गुजरने वाले मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन अधिक होने के कारण होने वाली हादसों को रोकने के लिए तालाब की चारदीवारी का निमार्ण करवाया गया।
वहीं गांव के बीच में निर्मित पशु तालाब के चारों ओर लगभग 4 फीट ऊंची ग्रिल सहित दीवार का निर्माण करवाकर दुर्घटनाओं से लोगों को निजात दिलवाई। वहीं 2019-20 में सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा केंद्र बनवाकर ग्राम पंचायत ने काफी सहरानीय कार्य किया है। इंटरलॉकिंग गलियां, गांव के दो जोहड़ो की ग्रिल सहित चारदीवारी का निर्माण,दोनों शमशान भूमिओं का सौंदर्यकरण, अनुसूचित जाति चौपाल का निर्माण, कम्युनिटी सेंटर, आंगनवाड़ी केन्द्र, प्राइमरी स्कूल के इंटरलॉकिंग रास्ते व रंग रोगन, तीन दुकानों का निर्माण, 5 नलकूप, मिनी स्टेडियम की सुविधा प्रदान की गई है।
इन कार्यों को पूरा करवाने के लिए प्रयासरत ग्राम पंचायत
मौजूदा ग्राम पंचायत ने अनेक विकास कार्य करवाए है। लेकिन अभी भी अनेक विकास कार्यो की गाँव बाट जोह रहा है। जिसमें पुराने अनुसूचित जाति चौपाल में शेड का निर्माण, शमशान भूमि का फर्श पक्का,गांव के गंदे पानी की निकासी का समाधान के लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित कर उच्चाधिकारियों के संज्ञान में समस्या के लिए अवगत करवाया गया है। अगर गंदे पानी की निकासी का प्रबंध अन्य जगह पर हो जाता है तो उस जगह को गांव के अन्य कार्यों में प्रयोग लाया जा सकता है। जिससे भविष्य मे पंचायत के लिए आमदन का साधन बन सकता है। जिसके लिए पंचायत संबंधित विभाग से विचार विमर्श कर रही है। पंचायत के पास केवल 6 एकड़ पंचायती भूमि ही आमदन का साधन है। जिसे हर वर्ष ठेके पर दिया जा रहा है।
‘‘गांव में निवासरत सभी वर्ग के लोगों के सहयोग से गांव विकास की पटरी पर चलकर शहरी सुविधाओं युक्त दिखाई दे रहा है। इसमें गांव के सभी ग्रामीणों का विशेष तौर पर सहयोग रहा। जिन्होंने गांव को विकास की दहलीज पर ले जाने के लिए कदम-कदम पर ग्राम पंचायत का साथ दिया। मैंने 10 पंचों के सहयोग से गांव में समान विकास करने का भरसक प्रयास किया है। इसके बावजूद भी अभी भी गांव में काफी विकास कार्य करवाने शेष है। जिसके लिए प्रशासन से पंचायत तालमेल संजोए हुए हैं। ताकि शेष रहते कार्यकाल के अंदर उन कार्यों को भी पूरा करवाया जा सके। इसके लिए ग्राम पंचायत अपने स्तर पर कोशिश कर रही है।
-अनिल अनेजा, सरपंच बिज्जूवाली।
‘‘गांव की मौजूदा पंचायत ने गांव के विकास कार्यों को करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा पंचायतों को गांव के विकास के लिए करोड़ों की ग्रांट उपलब्ध करवाई गई। जिससे गांव का चौमुखी विकास हुआ है। आज मेरा गांव किसी भी सुविधा का मोहताज नहीं है। इसमें वर्तमान पंचायत ने प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर काफी अच्छे विकास कार्य करवाए हैं। इसमे कोई सन्देह नही गांव के गठन से लेकर इससे पहले इतने विकास के कार्य नहीं हुए। इसके लिए मैं ग्राम पंचायत का धन्यवाद करता हूं और भविष्य में भी विकासोन्मुखी ग्राम पंचायत के गठन की कामना करता हूं।
कालूराम मेहंदीरत्ता, पूर्व सरपंच बिज्जूवाली।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।