पहली बार करीब 58 हजार कोरोनामुक्त, 3734 सक्रिय मामले घटे

Corona
नयी दिल्ली l देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकाेप के बीच इससे निजात पाने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार लगभग 58 हजार लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे सक्रिय मामलों में भी 3734 की बड़ी कमी दर्ज की गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 57,937 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 19,77,779 हो गयी है। इसके कारण मरीजों की संख्या में भी बड़ी कमी दर्ज की गयी है और यह 6,73,166 रह गयी है। देश के 16 राज्यों में इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी आयी है जिस में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 3126, बिहार में 1672 और आंध्र प्रदेश में 1168 मरीज कम हुए हैं।देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 55,079 लोग संक्रमित हुए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 27,02,743 हो गयी है। वहीं इस दौरान 876 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 51,797 हाे गयी।देश में अब सक्रिय मामले 24.91 प्रतिशत, रोगमुक्त होने वालों की दर 73.18 प्रतिशत और मृतकों की दर 1.92 प्रतिशत है।For the first time, about 58 thousand corona-free, 3734 active cases reduced
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3126 घटकर 1,55,579 रह गयी तथा 228 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 20,265 हो गया। इस दौरान 11391 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,28,514 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 1168 कम होने से सक्रिय मामले 84,777 रह गये हैं। राज्य में अब तक 2732 लोगों की मौत हुई है, वहीं 7,866 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,09,100 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।