पुलिस दे रही कार्य के बोझ व कर्मचारी न होने का हवाला
सच कहूँ/राजू
ओढां। गांव मल्लेवाला में करीब एक माह पूर्व एक युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने मामले में कुछ आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे हैं। इस मामले को लेकर परिजन बडागुढ़ा थाना प्रभारी अवतार सिंह से मिले। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस हत्याकांड को करीब एक माह का समय हो गया है, लेकिन अभी तक भी सभी आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हुए। परिजनों की सुनने के बाद थाना प्रभारी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि इस विषय में पुलिस प्रयास कर रही है। मृतक राजू के चाचा लाभ सिंह ने बताया कि उसके भतीजे की हत्या हुए करीब एक माह का समय व्यतीत हो गया, लेकिन पुलिस 4 आरोपियों की गिरफ्तारी तक ही सीमित होकर रह गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हुआ है। लाभ सिंह ने बताया कि पुलिस को बाकी 2 आरोपियों के बारे में पूरी जानकारी है, लेकिन फिर भी उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही।
परिजनों का आरोप, पुलिस जान-बूझकर आरोपियों को दे रही ढील
परिजनोें ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बडागुढ़ा पुलिस जान-बूझकर आरोपियों को ढील दे रही है। लाभ सिंह ने बताया कि वे इस मामले को लेकर रविवार को थाना प्रभारी से मिले। थाना प्रभारी ने उन्हें फिर से आश्वासन देते हुए वीरवार तक का समय मांगा है। परिजनों का कहना है कि थाना प्रभारी आरोपियों को गिरफ्तार करने की वजाए उन्हें आश्वासन देकर टरका रहे हैं। वे इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे। गौरतलब हो कि बीती 25 अगस्त को मल्लेवाला निवासी राजू की कुछ लोगों ने हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने 3 दिन बाद राजू का शव बरामद किया था। इस संबंध में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में 4 गिरफ्तार हो चुके हैं।
‘‘परिजन थाने में आए थे। मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी 2 आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-अवतार सिंह, थाना प्रभारी (बडागुढ़ा)।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।