- दो लाख के करीब प्रवासी पंजाबी करेंगे मतदान: वड़ैच
- चलो पंजाब एप और टी शर्ट की लांच
ChandiGarh, Ashwani Chawla 2017 की विधान सभा चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने प्रवासी पंजाबियों के लिए ‘चलो पंजाब मुहिम’ शुरू की है। आम आदमी पार्टी के पंजाब कनवीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने सोशल मीडिया के द्वारा समूह पंजाबियों के रूबरू होते हुए अपील की है कि पंजाब को लूटते आ रहे अकाली-भाजपा और कांग्रेस से निजात दिलाने के लिए वह पंजाब आकर आम आदमी पार्टी के हक में चुनाव प्रचार करें। इस मौके उनके साथ पार्टी की संयुक्त सचिव और चलो पंजाब मुहिम की इंचार्ज डा. सारिका वर्मा, ओवरसीज यूथ कनवीनर योवन रंधावा, लंदन से पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचे। वालंटियर राजेश शर्मा, सुरिन्दर मावी, सुमेश हांडा और अमेरिका-कनाडा सहित देश के विभिन्न राज्यों से वालंटियर मौजूद थे। इस मौके गुरप्रीत सिंह वड़ैच ने चलो पंजाब मुहिम के लिए अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पीएचडी स्टूडैंट रघु महाजन द्वारा तैयार की गई चलो पंजाब एप और टी-शर्ट लांच की। वड़ैच ने बताया कि पंजाब को बचाने के लिए इस जंग में लगभग दो लाख पंजाबी एनआरआई और देश के विभिन्न हिस्सों में बैठे पंजाबी और पंजाब हितैषी पहुंच रहे हैं। उन्होंने चलो पंजाब मुहिम के लिए चलो पंजाब एप और हेल्पलाइन नंबर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है। हेल्पलाईन नंबर भारतीय समय अनुसार प्रात:काल 9 से शाम के 6 बजे तक खुला रहेगा।