कोविड-19 : फुटबालर गैरेथ बेल ने 10 लाख यूरो दान दिया

Footballer Gareth Bell

मैड्रिड। वेल्स के फुटबाल खिलाड़ी गैरेथ बेल ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में 10 लाख से अधिक यूरो दान दिया है। बेल ने अपने देश वेल्स में एनएचएस अधिकारियों की मदद करने के लिए 500,000 पाउंड (570,863 यूरो) दान किया है। (Footballer Gareth Bell) रियल मैड्रिड के फॉरवर्ड स्पेन में एक अस्पताल को 500,000 यूरो की और मदद करेंगे, जहां वह अपने परिवार के साथ इस समय रह रहे हैं।

कार्डिफ एंड वेल यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बेल ने कहा कि मैं इस वीडियो को इसीलिए बनाना चाहता हूं ताकि इस वायरस से लड़ रहे हर व्यक्ति का और एनआईएस में कड़ी मेहनत करने वालों का शुक्रिया अदा कर सकूं। उन्होंने कहा कि वेल्स का यह यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स मेरे दिल के काफी करीब है, क्योंकि यहीं पर मेरा जन्म हुआ था। मैं और मेरा परिवार भी इस लड़ाई में उनकी मदद करना चाहते हैं। वो लोग काफी अच्छा काम कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।