भारत ने बांग्लादेश को 2-1 से शिकस्त दी, रवि राणा ने इंजरी टाइम में गोल किया (Football: India won under-18 SAF Cup title for the first time defeated Bangladesh)
- भारतीय टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी, 4 में से 3 मैच जीते
खेल डेस्क। भारत की अंडर-18 पुरुष फुटबॉल टीम ने सैफ कप का खिताब (Football: India won under-18 SAF Cup title for the first time defeated Bangladesh) जीत लिया है। टीम ने पहली बार टूर्नामेंट का खिताब जीता। भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 2-1 से हराया। फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर था। इंजरी टाइम (90+1) में रवि राणा ने गोल कर टीम को रोमांचक दिलाई। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में मालदीव ने भूटान को 1-0 से हराया।
- फाइनल में भारत ने अच्छी शुरुआत की।
- दूसरे ही मिनट में बिक्रम प्रताप सिंह ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।
- 38वें मिनट में बांग्लादेश के यासिन अराफात ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
- हाफ टाइम तक स्कोर यही था। टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया।
- 4 में से 3 मैच जीते।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।