स्पेन में कैटेलोनिया की आजादी की मांग को लेकर संघर्ष हो रहा है (football match)
- लगातार तीन रातों से कैटेलोनिया समर्थकों की रैलियां बार्सिलोना में चल रही हैं
खेल डेस्क। स्पेन के क्लब बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के बीच 26 अक्टूबर को होने वाला मैच टल गया है। फुटबॉल जगत में इन दोनों के बीच होने वाले मैच को ‘अल-क्लासिको’ कहा जाता है। स्पेन में कैटेलोनिया की आजादी की मांग को लेकर संघर्ष हो रहा है। प्रदर्शनकारी अपने 12 नेताओं की रिहाई की मांग पर भी अड़े हुए हैं। लगातार तीन रातों से कैटेलोनिया समर्थकों की रैलियां बार्सिलोना में चल रही हैं। इसी कारण ला लिगा मैनेजमेंट ने मैच को टाल दिया है। मैच की अगली तारीख घोषणा जल्द की जाएगी।
स्पेन की सड़कों पर कई प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतर आए हैं। वे सरकारी इमारतों और गाड़ियों को आग लगा रहे हैं। अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कैटेलोनिया क्षेत्रीय प्रशासन के अध्यक्ष क्विम टोरा ने कहा कि प्रदर्शनकारी जल्द से जल्द हिंसा रोकें। आग लगाने से न्याय नहीं मिलेगा। प्रदर्शनकारियों ने सुनामी डेमोक्रेटिक नाम का एप बनाया है। इसके जरिए हर शहर के कैटेलोनिया समर्थक एकजुट होते हैं।
- मुकाबला 7 दिसंबर को हो सकता है
- रॉयल स्पैनिश फुटबॉल फेडरेशन (आरईएफएफ) के सामने मैच के लिए 16 दिसंबर की तारीख पेश की गई थी,
- लेकिन ये महीना के बीच में है।
- इसलिए इस दिन मुकाबला नहीं हो पाएगा।
- ऐसा माना जा रहा है कि 7 दिसंबर को मैच का आयोजन हो सकता है।
- इसी बीच बार्सिलोना के कोच एर्नेस्तो वेलवेर्दे ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि क्सालिको पहले से तय तारिख को ही खेला जाएगा।’
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।