जाखल में अटल मजदूर किसान कैंटीन पर मिलेगा 10 रुपए में खाना

Jakhal News
Jakhal News: जाखल अनाज मंडी में अटल मजदूर किसान कैंटीन का उद्घाटन कर कैंटीन में भोजन करते राज्यसभा सांसद सुभाष बराला

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने जाखल अनाज मंडी में अटल मजदूर किसान कैंटीन का उद्घाटन किया। कैंटीन में प्रत्येक मजदूर और किसान को दस रुपये थाली दी जाएगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने किसानों और मजदूरों के साथ भोजन भी किया। Fatehabad News

इस अवसर पर अटल मजदूर किसान कैंटीन का उद्घाटन करते हुए सांसद सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसानों और मजदूरों की सुविधा के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। अब कोई भी मजदूर या किसान भाई अनाज मंडियों में मात्र 10 रुपये में भरपेट और पौष्टिक भोजन प्राप्त कर सकेगा। इस अवसर पर सांसद सुभाष बराला ने किसानों और मजदूरों के साथ भोजन भी किया और कहा कि वे स्वयं यह भोजन कर रहे हैं ताकि वे समझ सके कि जो व्यवस्था सरकार ने की है, वह कितनी उपयोगी है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा के इस गांव में लगी भयंकर आग