रावतसर के दूध सागर मिल्क भण्डार का आकस्मिक निरीक्षण
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा दल की टीम ने रविवार को 12 सैम्पल संग्रहित किए। अभियान के तहत रावतसर एवं भादरा में सैम्पल संग्रहित किए गए। रावतसर में हुई कार्यवाही के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा भी मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर कानाराम के निर्देशन में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत रविवार को हनुमानगढ़ में 12 सैम्पल एकत्र किए गए। निरीक्षण दल में शामिल एफएसओ सुदेश कुमार एवं रफीक मोहम्मद ने रावतसर एवं भादरा में सैम्पल संग्रहित किए। Hanumangarh News
उन्होंने बताया कि खंड रावतसर के गांव बुधवलिया में मैसर्स दूध सागर मिल्क सेंटर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को वहां पर काफी मात्रा में दूध मिला, जिसमें मिलावट होने की आशंका के चलते दूध के दो सैम्पल लिए गए। इसके अलावा विरासत होटल से दही, खंड भादरा के गांव नेठराना में शिव शक्ति मावा भण्डार से मावा मिठाई, पनीर एवं दही, गांव करणपुरा में रिद्धि सिद्धि होटल से दही का सैम्पल लिया गया।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने आमजन से अपील की कि मिलावट करने वाले खाद्य विक्रेता एवं अवधिपार सामग्री बेचने वाले वाले लोगों की जानकारी चिकित्सा विभाग के नम्बर 01552-261190 अथवा राज्य स्तरीय व्हाट्सएप नम्बर 94628-19999 पर दें, ताकि जिले में शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई हो सके। शिकायत मिलने पर विभागीय टीम खाद्य पदार्थ की जांच करेगी और सैम्पल लेगी। इसके बाद रिपोर्ट आने पर न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं शिकायत करने वाले आम नागरिकों को शिकायत सही पाए जाने पर 51 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद्य व्यापारी शुद्ध, बिना मिलावटी और एक्सपायरी डेट आदि देखकर ही खाद्य पदार्थों का बेचान करें। Hanumangarh News
IMD Weather Update: इन राज्यों में बादल बरसाएंगे कहर, अलर्ट जारी!