Expiry Noodles: खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा स्याना में दो लाख रुपए का एक्सपायरी नूडल्स

Bulandshahr News
Bulandshahr News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने पकड़ा स्याना में दो लाख रुपए का एक्सपायरी नूडल्स

खराब न्यूडल्स को जब्त कर कराया गया नष्ट

  • घी का भी लिया सैंपल बाजारों में मचा हड़कंप

बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Siyana News: खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार दूसरे दिन खुले न्यूडल्स की बिक्री रोकने हेतु छापामार कार्यवाही जारी रखी। टीम ने स्याना कस्बे में एक गोदाम पर पहुंँचकर सवा दो सौ बोरा खुला न्यूडल्स बरामद किया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग दो लाख रुपए बताया जाता है। बरामद एक्सपायरी न्यूडल्स को नगरपालिका के वाहनों में भरकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट कराया गया। Bulandshahr News

खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने मौहल्ला पट्टी डहर होली चौक पर फिरोज पुत्र इस्लाम खान के गोदाम से एक्सपायरी न्यूडल्स बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि उक्त न्यूडल्स स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हैं इस लिए इनको नष्ट कराया गया है। Bulandshahr News

टीम में खाद्म सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार, राममिलन राना, संजीत कुमार सैनेट्री सुपरवाइजर, बिहारी लाल शुक्ला शामिल रहे।

राममिलन राना ने अनिल चौहान का न्यूनंदन गोल्ड धी का नमूना भरा है। Bulandshahr News

एक्सपायरी न्यूडल्स नष्ट कराये जाने के दौरान नायब तहसीलदार, क्राइम इंस्पेक्टर हरबीर सिंह, कस्बा इंचार्ज आकाश सोलंकी आदि मौजूद रहे। खाद्य सुरक्षा विभाग की कड़क कार्यवाही से बाजारों में हड़कंप मचा हुआ है ।

यह भी पढ़ें:– मृतका के परिवार ने शव एंबुलेंस में रखकर किया चक्का जाम