विद्यालय में इस्तेमाल हो रही खाद्य सामग्री को जांचा

Kairana News
Kairana News: विद्यालय में इस्तेमाल हो रही खाद्य सामग्री को जांचा

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनंत कुमार कस्बे के प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ में पहुंचे। जहां पर उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के भोजन हेतु इस्तेमाल की जा रही खाद्य सामग्री की जांच की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की रसोई में उपयोग होने वाले मसाले, तेल, घी व दालें आदि को गहनता से जांचा परखा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बच्चों से खाने और फलों के वितरण के सम्बंध में भी जानकारी ली। Kairana News

उन्होंने बच्चों को खाना खाने से पहले हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, डिब्बा बंद खाद्य सामग्री को खरीदने से पूर्व उस पर अंकित एक्सपायरी डेट को ध्यान से देखने को कहा। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के लिए इस्तेमाल की जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Narendra Modi: राष्ट्रीय सम्मान से पुरस्कृत शिक्षकों से मिले प्रधानमंत्री मोदी